बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान विनय बिश्नोई से बातचीत
चैंबर निर्माण व युवा वकीलों के लिए कार्यशाला लगवाना मेरी प्राथमिकतायें
-कमलेश भारतीय
हिसार बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान विनय बिश्नोई ने कहा कि वकीलों के नये चैंबर बनवाना और युवा वकीलों के लिए कार्यशाला लगवाना उनकी प्राथमिकतायें हैं। इसके साथ ही लिटिगेंट हाॅल को रेनोवेट करवाना चाहेंगे। बार और ज्यूडिशियरी के बीच सौहार्द्रपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश भी उनकी प्राथमिकताओं में रहेगी।
-मूल रूप से कहाँ से संबंध रखते हैं?
-आदमपुर के पास लखपुल ढाणी से हूं लेकिन पिता जी राजकुमार बिश्नोई जो एडीजे के पद से सेवानिवृत्त हुए उनकी नौकरी के चलते मैट्रिक पलवल में हुई और पल्स टू अम्बाला से की। इसके बाद लाॅ की पढ़ाई एमडीयू से की।
- हिसार बार एसोसिएशन से कब जुड़े?
-सन् 2000 में चौ करतार सिंह के जूनियर के रूप में काम शुरू किया ।
-पहले भी कभी बार एसोसिएशन का कोई चुनाव लड़ा है?
-नही। पहली बार ही प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ा और सफल रहा।
-कैसे चुनाव लड़ने का मन बनाया?
-मैं पिछले चुनावों में काफी सक्रिय रहता था। इस बार सीनियर्स ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया और मैं उनका आदेश टाल नहीं पाया ।
-वैसे आपके प्रेरणास्रोत कौ कौन हैं?
-मेंरे पिताजी राजकुमार बिश्नोई मेरे नाना जी हनुमान सिंह मांझू् और पूर्व मुख्यमंत्री चौ भजनलाल जिन्होंने समाज के लिए बहुत कुछ किया है।
-बाकी जीतने वाले प्रत्याशी आपके पैनल के हैं?
-बार एसोसिएशन के चुनाव में कोई पैनल नहीं होता। सब राजनिति से हटकर निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं।
-वकालत से समय बचा कर क्या शौक पूरे करते हैं?
मैं स्पोर्ट्स में रूचि रखता हूँ और पंद्रह वर्ष क्रिकेट में बार एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व भी किया। मेरी बेटी आफरीन भी बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर तक खेल चुकी है। बागवानी का भी शौक है पर समय कम मिल पाता है। पत्नी मल्लिका गहिणी हैं। मेरी एक ही बेटी है- आफरीन।
-आपकी बार एसोसिएशन के लिए प्राथमिकताएं क्या हैं?
-नये चैंबर्स के लिए भूमि मिल चुकी है, चैंबर्स का निर्माण करवाना, युवा वकीलों के लिए कार्यशाला लगवाना, लिटिगेंट हाॅल की रेनोवेशन करवाना और बार व ज्यूडिशियरी के बीच सौहार्द्रपूर्ण संबंध बनाये रखने की कोशिश रहेगी।
Kamlesh Bhartiya 

