रक्तदान कार्य में योगदान देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का योगदान अमूल्य हैः विजय कुमार

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित।

रक्तदान कार्य में योगदान देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का योगदान अमूल्य हैः विजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के पूर्व दिवस पर रक्तदाता प्रेरक, रक्तदान शिविर आयोजकों तथा रक्तदान कार्य में योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान समारोह आयोजन किया गया।

टैगोर सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन पं. बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक तथा इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड इम्युनो हीमेटोलोजी हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने रक्तदान को महादान बताते हुए रक्तदान कार्य से योगदान करने वालों की हार्दिक सराहना की। उन्होंने इस अवसर पर ब्लड डोनर मोटीवेटर्स, कैंप आर्गेनाइजर, वालंटियर्स को सम्मानित भी किया।

प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार ने अपने संबोधन में रक्तदान कार्य में योगदान देने वाले प्रत्येक व्यक्ति के योगदान को अमूल्य बताया। कार्यक्रम संयोजन एमडीयू यूथ रेड क्रॉस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अंजू धीमान ने किया। आईएसबीटीआई के सचिव डॉ. जीपी सलूजा तथा पीजीआईएमएस, रोहतक के डीएसडब्लू डॉ. गजेन्द्र सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।

इस मौके पर डीन, सीडीसी प्रो. अनूप मान, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. रणदीप राणा, आईएसबीटीआई सचिव डा. सतीश कुंडू, पीजीआईएमएस के वाईआरसी इंचार्ज डॉ. गजेन्द्र, डा. वरूण अरोड़ा विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में यूटीडी तथा एमडीयू से संबद्ध महाविद्यालयों के यूथ रेड क्रॉस वालंटियर्स, हरियाणा के विभिन्न जिलों के रेड क्रॉस कार्यालयों के सचिव व ट्रेनिंग आफिसर, पीजीआईएमएस रोहतक ब्लड बैंक स्टाफ, इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड इम्युनो हीमेटोलोजी हरियाणा के कर्मी, समाजसेवी रक्तदाता शामिल हुए।