यूएचबीवीएन रोहतक सर्कल की उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम की बैठक 28 मई को
रोहतक, गिरीश सैनी। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता जेएस नारा ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के शीघ्र निपटारे के लिए 28 मई को स्थानीय राजीव गांधी विद्युत भवन में रोहतक सर्कल की उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम की बैठक आयोजित होगी।
इस बैठक का आयोजन सुबह 11 से दोपहर बाद 1:30 बजे तक होगा, जिसमें एक लाख रुपये तक के बिल विवाद या अन्य शिकायतों से संबंधित उपभोक्ता फोरम के समक्ष अपनी शिकायत रख सकते है। बिजली चोरी से संबंधित शिकायतों की सुनवाई इस फोरम में नहीं की जायेगी।
Girish Saini 

