एनएसएस व वाईआरसी वालंटियर्स द्वारा संविधान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तथा यूथ रेडक्रॉस द्वारा संविधान के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में विवि के गोद लिए गांव डोभ, माडौदी जाटान व माडौदी रांगड़ान में संविधान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों डॉ अंजू पंवार, डॉ गुरदयाल सिंह तथा डॉ. एकता रानी की अगुवाई में एनएसएस तथा वाईआरसी वालंटियर्स द्वारा गांव डोभ, माडौदी जाटान व माडौदी रांगरान का दौरा किया गया। इस दौरान संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई तथा संविधान को आत्मसात करने की शपथ ली गई। इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डोभ की प्राचार्या बिमला देवी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माडौदी जाटान की प्राचार्या इंदू बाला सहित अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
Girish Saini 

