पर्यावरण का संरक्षण पूरी मानवता की रक्षा के लिए जरूरी-सुशील रिंकू

व्यक्ति और समाज तभी बचेगा जब पर्यावरण सुरक्षित रहेगा-रजनीश धीमान

पर्यावरण का संरक्षण पूरी मानवता की रक्षा के लिए जरूरी-सुशील रिंकू

पेड़ सिर्फ प्रकृति का हिस्सा नहीं बल्कि जीवन का आधार-प्रवीण बांसल

लुधियाना 18 जुलाई, 2025: भाजपा जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान ने भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा के सभी सीनियर नेताओं के नाम से एक एक पौधा लगाया है उसी लड्डी को आगे बढ़ाते हुए पूर्व सांसद भाजपा नेता सुशील रिंकू व भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष परवीन बंसल ने पौधारोपण किया।

भाजपा नेताओं ने कहा कि व्यक्ति और समाज तभी बचेगा जब पर्यावरण सुरक्षित रहेगा. जीवों का शरीर पांच तत्वों से बना है और पंच तत्वों की सुरक्षा पर्यावरण की सुरक्षा से ही संभव है.पर्यावरण का संरक्षण पूरी मानवता की रक्षा के लिए जरूरी है
 
पूर्व जिला अध्यक्ष परवीन बंसल ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि भारत की संस्कृति जंगलों में प्रकृति के बीच पुष्पित पल्लवित और विकसित हुई है सनातन संस्कृति के व्यवहार संस्कार सभी प्रकृति से जुड़े हैं. सनातन में प्रकृति मां पूजनीय है।हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ सिर्फ प्रकृति का हिस्सा नहीं बल्कि जीवन का आधार हैं

भाजपा नेता सुशील रिंकू ने अपने लुधियाना प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय स्थित पार्किंग परिसर में वृक्षारोपण किया और  कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत तेजी से विकास पथ पर अग्रसर है. लेकिन विकसित भारत का संकल्प पर्यावरण की रक्षा के बिना अधूरा होगा. विकसित भारत,मजबूत भारत के साथ हमे हरित भारत भी बनाना है. भारत की सनातन परम्परा ने मां भारती का स्वरूप शस्य श्यामला ,सुजलाम , सुफलाम है .उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम करने का आह्वान किया। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री यशपाल जनोत्रा जिला उपाध्यक्ष डॉ. निर्मल नय्यर, जिला प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार, विक्की सहोता,एस.सी मोर्चा अध्यक्ष अजय पाल दिसावर,विजय खटक इत्यादि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।