समाज सेवी देवी सिंह के निधन पर जताया शोक

समाज सेवी देवी सिंह के निधन पर जताया शोक

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव सैनी ने समाजसेवी चौ देवी सिंह ठेकेदार के निधन पर दुख व्यक्त किया है। 93 वर्षीय देवी सिंह की तेरहवीं की रस्म 27 नवंबर को उनके निवास स्थान कमल कॉलोनी में अदा की जाएगी। वह अपने पीछे तीन बेटियों व दो बेटों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ कर गए है। उनके बड़े बेटे कपिल हुड्डा एडवोकेट हैं और छोटे बेटे अनिल हुड्डा सहायक जिला शिक्षा अधिकारी (खेल) के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।