पहलगाम में शहीद हुए पर्यटकों की याद में शोक सभा आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिन्दू कॉलेज में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की गोलियों से शहीद हुए पर्यटकों की याद में एक शोक सभा का आयोजन किया गया तथा मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने इस हमले की निंदा करते हुए सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों की ओर से शहीदों के लिये संवेदनाएं व्यक्त की। सभी ने दिवंगत आत्माओं की शान्ति तथा परिजनों को ये दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस दौरान सभी शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।