स्वयं पाठ्यक्रम की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा एमडीयू में 18 मई को
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में 18 मई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के तत्वावधान में कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी। यह परीक्षा स्वयं (एसडब्ल्लूएवाईएएम) पाठ्यक्रम संबंधित है।
निदेशक डिजिटल लर्निंग सेंटर प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन डीडीई भवन स्थित कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग की कंप्यूटर लैब (प्रथम तल) में किया जाएगा। यह परीक्षाएं 18 मई, 26 मई तथा 27 मई को होंगी।
स्वयं पाठ्यक्रम समन्वयक डा. नवीन कुमार ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने स्वयं पाठ्यक्रम में रोहतक परीक्षा केन्द्र का विकल्प चुना है, उनके लिए कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विभाग का कंप्यूटर लैब परीक्षा केन्द्र होगा। गौरतलब है कि एमडीयू में पहली बार स्वयं पाठ्यक्रम परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
Girish Saini 

