सीडीएस एग्जामिनेशन 2025 के लिए कोचिंग प्रोग्राम 1 फरवरी से

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू का यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर कंपीटीटिव एग्जामिनेशन (यूसीसीई) 1 फरवरी से 31 मार्च तक सीडीएस एग्जामिनेशन 2025 के लिए कोचिंग प्रोग्राम का आयोजन करेगा।
यूसीसीई निदेशक प्रो. जे.एस. हुड्डा ने बताया कि यह कोचिंग प्रोग्राम ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा, जिसमें एमडीयू तथा संबद्ध महाविद्यालयों के वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थी तथा अन्य विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 7 से 30 जनवरी तक होगा तथा कक्षाएं 1 फरवरी से प्रारंभ होंगी। विस्तृत जानकारी के लिए स्वराज सदन स्थित यूसीसीई कार्यालय में विजिट की जा सकती है।