विभिन्न संस्थाओं ने किया सीएम के ओएसडी को सम्मानित

विभिन्न संस्थाओं ने किया सीएम के ओएसडी को सम्मानित

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रख्यात कलाकार, मुख्यमंत्री के ओएसडी व कला परिषद के निदेशक गजेंद्र फौगाट को विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं एवं प्रबुद्धजनों द्वारा स्थानीय मैना टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।

इस दौरान जाट संस्था के निवर्तमान प्रधान राज सिंह नांदल, मीडिया कॉउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी, पत्रकार दीपक खोखर, राजनारायण पंघाल, बलराज नांदल, कृष्ण नम्बरदार, प्रेम सिंह, विजय अहलावत, मंजीत बलदेव सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।

राज सिंह नांदल ने कहा कि गजेंद्र फौगाट ने 25 साल पहले जब जाट संस्था से अध्यापन कार्य शुरू किया, तब ये मंझे हुए कलाकार बन चुके थे। मुंबई में भारत के पहले रिएलिटी शो को जीतने के बाद इन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने कहा कि फौगाट राष्ट्रीय पदक प्राप्त बास्केटबॉल खिलाड़ी भी रहे हैं। संजय राठी ने बताया कि गजेंद्र फौगाट ने 26 साल पहले मीडिया के गुर सीखे। पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त करके सूचना व जनसम्पर्क विभाग में चयनित हुए।

गजेंद्र फोगाट ने अपने सम्मान से अभिभूत होकर कहा कि जब तक मैं जिंदा हूँ, तब तक प्रदेश की कला व संस्कृति की सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरियाणा सरकार ईमानदारी से प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है, जिसमें कला और संस्कृति को भी महत्त्वपूर्ण स्थान दिया जा रहा है। अंत में उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।