सीएम नायब सिंह सैनी होंगे स्वामी आत्मानंद जयंती समारोह में मुख्य अतिथि

1 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित।

सीएम नायब सिंह सैनी होंगे स्वामी आत्मानंद जयंती समारोह में मुख्य अतिथि

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 1 अक्टूबर को रोहतक में आयोजित किए जाने वाले स्वामी आत्मानंद महाराज के 140 वें जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

यह जानकारी देते हुए स्वामी आत्मानंद ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं राज्य सूचना आयुक्त अमरजीत सोलंकी ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत आईएएस एवं ट्रस्ट के प्रधान एस.सी. चौधरी करेंगे। यह समारोह एक ईंट एक रुपया चौक के पास आयोजित किया जाएगा। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, महंत बाबा बालक नाथ, समाजसेवी राजेश जैन, मेयर रामावतार वाल्मीकि, पूर्व मंत्री अनूप धानक सहित अन्य गणमान्य शामिल होंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्वामी आत्मानंद आश्रम में आयोजित बैठक में जयंती को सामाजिक आधार पर धूमधाम से मनाए जाने का फैसला लिया गया। इस दौरान ट्रस्ट महासचिव प्रो बसंत लडवाल, रामधारी नागर, सूरज देहराज, देवेंद्र अटकान, परीक्षित दुग्गल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।