सीएम नायब सैनी आज करेंगे राजस्व विभाग की नई पहल का शुभारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 29 सितंबर को बाबैन, कुरुक्षेत्र में राजस्व विभाग की नई पहल का शुभारंभ करेंगे।
इस पहल के तहत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पेपर रहित रजिस्ट्री प्रणाली, पेपर रहित निशानदेही, व्हाट्सएप चैटबोट व राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली का शुभारंभ करेंगे। रोहतक में जिला स्तरीय कार्यक्रम लघु सचिवालय के सभागार में प्रातः: 9:30 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।