सीएम ने हुकटा प्रतिनिधियों को शीतकालीन सत्र में विवि के अनुबंधित शिक्षकों के लिए सेवा सुरक्षा विधेयक लाने का भरोसा दिया
चंडीगढ़, गिरीश सैनी। हरियाणा के सरकारी विश्वविद्यालयों में कार्यरत अनुबंधित सहायक प्राध्यापक के संगठन हरियाणा विवि अनुबंधित शिक्षक संघ (हुकटा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक की अगुआई में चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। हुकटा की ओर से मुख्यमंत्री से सरकारी विवि में कार्यरत अनुबंधित सहायक प्राध्यापकों की सेवा सुरक्षा संबंधी फाइल पर स्वीकृति प्रदान करने तथा इस शीतकालीन सत्र में कानून पारित करवाने का अनुरोध किया गया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आश्वस्त किया कि विवि के अनुबंधित शिक्षकों की जॉब सिक्योरिटी की फ़ाइल पर विचार करके अति शीघ्र कार्यवाही होगी। हुकटा प्रदेशाध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री विश्वविद्यालयों में अनुबंधित शिक्षकों को राज्य के कॉलेजों के एक्सटेंशन लेक्चरर एवं 1.20 लाख अनुबंधित कर्मचारियों की भांति सुरक्षा प्रदान कर रोजगार की सुनिश्चितता की गारंटी देंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सभी विवि से अनुबंधित शिक्षकों की हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर एक्ट 2024 एवं हरियाणा अनुबंधित कर्मचारी एक्ट 2024 सिक्योरिटी सर्विस के कानून के तर्ज पर नियमों को आधार मानकर अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रारूप के अनुसार जानकारी मांग चुकी है, ताकि सभी पात्र अनुबंधित शिक्षकों को नौकरी की सुरक्षा एवं अन्य सभी सेवा लाभ प्रदान किए जा सके।
Girish Saini 

