हिसार में 32वें दिन भी लिपिकों का धरना जारी
कमलजीत, विकास, कपिल, सुमित व प्रियंका रहे भूख हड़ताल पर।
हिसार, गिरीश सैनी। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी (सीएडब्ल्यूएस) के जिला प्रधान जितेंद्र श्योराण ने बताया कि लघु सचिवालय के समक्ष चल रहा एसोसिएशन का धरना रविवार को 32वें दिन भी जारी रहा। यह अनिश्चितकालीन धरना तब तक जारी रहेगा जब सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करती।
जिला उपप्रधान दीपक जांगड़ा ने कहा कि सरकार उनकी मांग पर विचार ना करके कर्मचारियों को अनदेखा कर रही है। वहीं जिला मीडिया प्रभारी मुकेश तंवर ने बताया कि जब तक सरकार मांग नहीं मानती तब तक क्रमिक भूख हड़ताल निरंतर जारी रहेगी। रविवार को स्वास्थ्य विभाग से सहायक कमलजीत व विकास तथा लिपिक कपिल सोनी, सुमित कुमार व प्रियंका पूनिया भूख हड़ताल पर रहे।
धरने की अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग के आशुलिपिक कुलदीप तथा लिपिक राकेश ने की। मंच संचालन स्वास्थ्य विभाग से लिपिक सविता देवी ने किया। सविता देवी ने कहा कि सरकार लिपिकीय वर्ग की एकता को तोड़ने पर लगी है, लेकिन सीएडब्ल्यूएस की एकता व आपसी भाईचारा दिन-प्रतिदिन मजबूत होता जा रहा है।
धरने को संबोधित करने वालों में नवीन, शशि भूषण यादव, पवन यादव, मास्टर अमरजीत सिंह, इंद्र सिंह, मनजीत, गुरदीप, राकेश, वेद प्रकाश, महेन्द्र फौजी, महावीर सैनी, सुनील तंवर, कुलदीप, भूप सिंह, प्रदीप फौजी, मोहित बिश्नोई, दिनेश सैनी, सीमा, ऊषा, अंजू, सुनील भादू, बलराज, रानी तथा अनिल शामिल रहे।
Girish Saini 

