लिपिकों ने त्रिवेणी लगाकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया
हिसार, गिरीश सैनी। लघु सचिवालय, हिसार में चल रहे क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी (सीएडब्ल्यूएस) के धरने के दौरान त्रिवेणी लगाकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। जिला प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांगों को लिखित में पूरा नहीं करती है तब तक यह धरना जारी रहेगा।
उपायुक्त कार्यालय की अधीक्षक जगबंती ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार से प्रत्येक वर्ग दुखी है।उन्होंने कहा कि लिपिक वर्ग की जायज मांग सरकार ने सुनी है और स्वयं जायज बता रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वो लिपिक वर्ग की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि आम आदमी परेशान ना हो।
जिला प्रधान राजेश घोटिया ने बताया कि सरकार कर्मचारियों को नहीं आम जनता को परेशान कर रही है।
शुक्रवार को धरने की अध्यक्षता हरिसिंह सहायक, रिंकू समाज कल्याण विभाग तथा हैल्थ विभाग से सरोज ने की। जीजेयू के संदीप ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर नवनीत, वीरेन्द्र, दिक्षा, ऊषा, अभिमन्यु, रोहताश शर्मा, प्रदीप सिंह, रविशंकर, जसवंत, निधि, चन्द्रहंश, भावना, सोमबीर फौजी, एमसी सहगल, ज्योति, ननसी नैन तथा राजीव मलिक ने भी सम्बोधित किया।
Girish Saini 

