महर्षि वाल्मीकि जयंती पर एमडीयू में हुआ स्वच्छता योद्धाओं का सम्मान

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि वाल्मीकि जयंती एमडीयू की मातूराम यज्ञशाला में धूमधाम से मनाई गई। हवन-यज्ञ में लगभग 180 सफाई कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिन्हें ‘स्वच्छता योद्धाओं’ के रूप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने की और मेयर राम अवतार वाल्मीकि बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, प्रो. सुरेंद्र कुमार और प्रो. बलवीर आचार्य के मार्गदर्शन में यज्ञ संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि, मेयर राम अवतार वाल्मीकि ने कहा कि पहली बार उन्होंने स्वच्छता योद्धाओं को यज्ञ में आहुति देते देखा, जो कुलपति की समावेशी सोच को दर्शाता है। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि संस्कृत के प्रथम कवि हैं और भारतीय साहित्य व संस्कृति में उनका योगदान अतुलनीय है। विवि की प्रथम महिला डॉ. शरणजीत कौर ने कहा कि उनका स्वच्छता योद्धाओं के प्रति गहरा लगाव है। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि की शिक्षाओं को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की बात कही।
इस दौरान प्रो. एस.सी. मलिक (डीन, एकेडमिक अफेयर्स), प्रो. सपना गर्ग (डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर), प्रो. विनीता हुड्डा (डीन, सीडीसी), डॉ. प्रताप राठी (निदेशक, युवा कल्याण) सहित अधिकारी, कर्मचारी और छात्र मौजूद रहे।