स्वच्छता हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी हैः डॉ. अमित आर्य

कुलपति के नेतृत्व में सुपवा में स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त अभियान आयोजित।

स्वच्छता हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी हैः डॉ. अमित आर्य

रोहतक, गिरीश सैनी। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्थानीय दादा लख्मी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि (डीएलसी सुपवा) में कुलपति डॉ. अमित आर्य के नेतृत्व में स्वच्छता एवं प्लास्टिक-मुक्त अभियान चलाया गया। विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पूरे विवि परिसर की सफाई की।

 

व्यक्तिगत रूप से इस पहल का नेतृत्व करते हुए, कुलपति डॉ. अमित आर्य ने इस बात पर ज़ोर दिया कि सच्चा बदलाव तब शुरू होता है जब नेता और समुदाय साझा प्रतिबद्धता के साथ मिलकर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कुछ लोगों का काम नहीं है - यह सभी की ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण के लिए खुद को जिम्मेदार महसूस करे। अपने स्वास्थ्य और आने वाली पीढ़ियों की वाकई परवाह करते हैं, तो हमें स्वच्छता और स्थिरता को रोजमर्रा की आदतों के रूप में अपनाना चाहिए, न कि कभी-कभार होने वाली गतिविधियों के रूप में। कुलपति ने छात्रों से बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने और अपने स्वास्थ्य की रक्षा करने का भी आग्रह किया।

 

इसके बाद कुलपति डॉ. अमित आर्य ने कुलसचिव डॉ. गुंजन मलिक मनोचा के साथ विवि के सभी संकायों का निरीक्षण किया और स्वच्छता मानकों का पालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

 

कुलसचिव डॉ. गुंजन मलिक मनोचा ने छात्रों और कर्मचारियों की इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण एक साझा कर्तव्य है।