कार्यालयों व संस्थान परिसरों मे चलाया जाएगा स्वच्छ दीपावली-स्वच्छ रोहतक अभियानः डीसी सचिन गुप्ता

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले संस्थान होंगे सम्मानित।

कार्यालयों व संस्थान परिसरों मे चलाया जाएगा स्वच्छ दीपावली-स्वच्छ रोहतक अभियानः डीसी सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि जिला प्रशासन ने दीपावली सप्ताह के दौरान जिला के सभी सरकारी कार्यालय, निजी संस्थानों, शैक्षणिक परिसरों और औद्योगिक इकाइयों में स्वच्छ दीपावली स्वच्छ रोहतक अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ और उत्सवमय वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष बाजार स्वच्छता अभियान नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा है। इसी अभियान की निरंतरता में जिला प्रशासन ने सभी सरकारी कार्यालयों, निजी संस्थानों, शैक्षणिक परिसरों और औद्योगिक इकाइयों में भी इस अभियान को विस्तारित करने का फैसला किया है। जारी आदेशों में कहा गया है कि सभी विभागाध्यक्ष, प्राचार्य, संस्थान प्रमुख व औद्योगिक संघ के प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके परिसर में आसपास के क्षेत्र, पार्किंग स्थल व खुले स्थान स्वच्छ व व्यवस्थित हो। 31 अक्टूबर तक प्रतिदिन विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। अभियान के तहत दीपावली से पूर्व की सफाई पर विशेष बल दिया जाए।

आदेशों में कहा गया है कि झाडिय़ों की कटाई-छंटाई, सूखे पत्तों की सफाई तथा परिसर के भीतर हरित पट्टियों का समुचित रखरखाव किया जाए। शहरी स्थानीय निकाय और ग्रामीण संस्थाओं के तालमेल से प्रतिदिन परिसरों से कचरा साफ करवाया जाए। प्रत्येक संस्थान को इस अभियान के संबंध में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करना होगा, जो अभियान की निगरानी करेगा और रोजाना अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। कर्मचारी विद्यार्थियों, श्रमिकों व आगंतुकों को परिसर को स्वच्छ रखने एवं इस अभियान में भागीदारी के लिए जागरूक किया जाएगा।

इस अभियान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले संस्थानों, परिसरों एवं औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन के लिए सम्मानित भी किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को इस आदेश को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वच्छ बाजार अभियान को सफल बनाने के लिए नगर निगम द्वारा क्षेत्रवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। स्वच्छता टीमों को अलग-अलग बाजारों में तैनात किया गया है। इसके अलावा तीन अलग-अलग शिफ्टों में कचरे का उठान किया जाएगा। सुबह के समय में सभी बाजरों की सडक़ों को साफ किया जाएगा।