दोआबा कॉलेज में क्लीन डीसीजे कैंपेन आयोजित
दोआबा कॉलेज की स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी और क्लीनिनेस कमेटी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कॉलेज में क्लीन डीसीजे कैंपेन चलाया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. सोनिया कालड़ा, प्रो. सुरजीत कौर व डा. ओमिंदर जोहल और विद्यार्थियों ने किया।
जालन्धर 20 नवंबर, 2023: दोआबा कॉलेज की स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी और क्लीनिनेस कमेटी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कॉलेज में क्लीन डीसीजे कैंपेन चलाया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. सोनिया कालड़ा, प्रो. सुरजीत कौर व डा. ओमिंदर जोहल और विद्यार्थियों ने किया।
इस मौके पर कॉलेज के सभी विभागों के विद्यार्थियों ने क्लीन डीसीजे कैंपेन के अंतर्गत कॉलेज कैम्पस तथा क्लास रूम में कलीनिनेस ड्राइव में बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें उन्होंने अपने क्लास रूम की सफाई की देखरेख करने के उपरान्त उनको मनोरम तरीके से सजाया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों को अपने कैम्पस में स्वच्छता, साफ सफाई एवं हाईज़ीन के बारे में जागरूकता लाने हेतु ही हर वर्ष क्लीन डीसीजे कैंपेन का आयोजन किया जाता है ताकि अपने आस पास के वातावरण एवं माहौल को स्वच्छ व साफ रखा जा सके। इसके साथ ही इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को अपने हाथ से अपना काम करने के लिए भी प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में कॉलेज का नान-टीचिंग स्टॉफ प्राध्यापकों और विद्यार्थियों का पूरा साथ देकर इस नेक कार्य को करने में प्रेरित करता है।