सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने किया अर्पण संस्थान का निरीक्षण

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव तथा सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने स्थानीय अर्पण संस्थान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थान में रह रहे बच्चों से बातचीत की तथा उन्हें प्राप्त हो रही सुविधाओं का जायजा लिया।
सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि जिला में छेड़छाड़ के विरुद्ध सम्मान उसकी गरिमा का जन जागरूकता अभियान इसी माह शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान की रक्षा के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत महिला महाविद्यालय में गत 12 मई को हेल्पडेस्क लगाकर छात्राओं को जागरूक किया गया। मुख्य रूप से कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं को जागरूक करने के लिए चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार को बढ़ावा देना, कानूनी जागरूकता फैलाना तथा छेड़छाड़ व बुलीइंग जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज उठाना है।
सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि स्कूलों एवं कॉलेज में जागरूकता व संवेदनशीलता शिविरों का आयोजन किया जाएगा और कानूनी सहायता परामर्श एवं शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पर कार्यशालाएं होगी। सुरक्षा प्रशिक्षण भी दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1098 नंबर पर फोन कर विद्यार्थी सहायता प्राप्त कर सकते हैं तथा 15100 नंबर पर फोन कर मुफ्त कानूनी जानकारी प्राधिकरण के कार्यालय से ले सकते है।