सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने किया नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण

कहा, नशा पूरे परिवार का जीवन करता है बर्बाद।

सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने किया नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ तरन्नुम खान ने स्थानीय नागरिक अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया। सीजेएम ने केंद्र में दाखिल मरीजों से मुलाकात कर बातचीत की। उन्होंने कर्मचारियों से भी जानकारी ली और विभाग के रजिस्टर की जांच की।

सीजेएम डॉ तरन्नुम खान ने कहा कि नशा करना एक जघन्य अपराध है, जो न केवल नशा करने वाले बल्कि उसके पूरे परिवार का जीवन दुखी कर देता है। उन्होंने मरीजों का आहवान किया कि वे आज ही नशा छोडक़र अपने जीवन को अच्छे रास्ते की ओर ले जाए। 

सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने बताया कि प्राधिकरण की चेयरपर्सन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में स्थानीय न्यायिक परिसर में आगामी 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकुला के निर्देशानुसार किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे विभिन्न न्यायालयों में लंबित अपने मामलों को इस राष्ट्रीय लोक अदालत में रखकर इनका स्थाई समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में संबंधित पार्टियों की सहमति से मामलों का निपटारा किया जाता है और इसमें निपटाए गए मामले की किसी भी ऊपरी अदालत में अपील नहीं की जा सकती है। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक, चालान, बिजली व पानी आदि से संबंधित मुकदमे आपसी सहमति से सुलझाए जाएंगे।