सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने किया सडक़ पर यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने का आहवान

सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने किया सडक़ पर यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने का आहवान

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की चेयरपर्सन नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने स्थानीय बस स्टैंड के चालक प्रशिक्षण केंद्र में रोड रूल्स लाइफ टूल्स कैंपेन के तहत एक वर्कशॉप का शुभारंभ किया। इस दौरान परिवहन महाप्रबंधक विपिन कुमार, सुपरवाइजर हंसराज व ट्रैफिक विभाग से एएसआई राजेश भी मौजूद रहे।


सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने परिवहन विभाग में वर्षों से कार्यरत ऐसे चालक, जिन पर आज तक एक भी नियम तोड़ने का केस नहीं है, को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पूरे नियम व कानून के साथ सड़क पर यातायात के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि इस पूरे माह में प्राधिकरण द्वारा कैंपेन चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। डोर टू डोर कैंपेन के अलावा शांति रैली निकाली जाएगी।

 

सीजेएमने कहा कि अगर किसी भी नागरिक को कोई भी परेशानी आती है तो 15100 नालसा हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में नागरिक अपने लंबित मुकदमों को रखकर सुलभ जल्द न्याय प्राप्त कर सकते हैं।


एएसआई राजेश ने परिवहन विभाग के चालकों को रोड रूल्स लाइफ टूल्स कैंपेन के तहत जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अपने और दूसरे व्यक्ति के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए हमें हेलमेट व सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए, साथ ही वाहन को नियंत्रित गति में चलाना चाहिए।