सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने छात्रों की अभिव्यक्ति को सराहा
डीएलसी सुपवा में ‘वेटिंग फॉर गोडो’ का मंचन संपन्न।

रोहतक, गिरीश सैनी। डीएलसी सुपवा के फिल्म और टेलीविजन संकाय के अभिनय विभाग द्वारा आयोजित सैमुअल बेकेट के प्रसिद्ध नाटक वेटिंग फॉर गोडो का अंतिम दिन का मंचन सफलतापूर्वक किया गया। इस दौरान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) डॉ. तरन्नुम खान और पीजीआईएमएस से डॉ. शिवानी कौशिक ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। कुलसचिव डॉ गुंजन मलिक ने अतिथियों का स्वागत किया।
सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान छात्रों के सशक्त अभिनय प्रदर्शन को सराहते हुए इसे एक बौद्धिक और भावनात्मक रूप से गहन अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि इस नाटक ने न केवल दर्शकों को मंच से जोड़ा, बल्कि जीवन और अस्तित्व से जुड़े गूढ़ प्रश्नों पर सोचने के लिए भी प्रेरित किया। डॉ. तरन्नुम खान छात्रों की अभिव्यक्ति, नियंत्रण और संवाद की गहराई को अद्भुत बताया।
डॉ. शिवानी कौशिक ने भी अभिनय विभाग को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रस्तुति अभिनय के साथ-साथ आत्म-अन्वेषण की एक यात्रा भी थी।
उल्लेखनीय है कि नाटक वेटिंग फॉर गोडोट आधुनिक रंगमंच की एक कालजयी कृति है, जिसका निर्देशन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी की पूर्व छात्रा डॉ. सविता रानी ने किया, और इसमें सुपवा के छठे सेमेस्टर के चार अभिनय छात्र शामिल रहे।