सिविल जजों ने किया बाल सुरक्षा संस्थान का दौरा

सिविल जजों ने किया बाल सुरक्षा संस्थान का दौरा

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन एवं सीजेएम अनिल कौशिक के निर्देशानुसार नव नियुक्त जूनियर डिविजन के सिविल जज डॉ सुशीला, ममता, रवि अमितोज, परीक्षित व हिमांशु ने विभागीय ट्रेनिंग के दौरान मंगलवार को स्थानीय जगन्नाथ बाल भवन में चल रहे बाल सुरक्षा संस्थान का दौरा किया। 

मानवाधिकारों के संबध में अपने संयुक्त वक्तव्य में उन्होंने बताया कि मनुष्यों की श्रेणी में जन्म लेने वाले प्रत्येक प्राणी की एक गरिमा होती है और मनुष्य होने के नाते उसे गरिमामय जीवन जीने का पूरा अधिकार है।

इस दौरान सभी जजों को बाल भवन में बालिकाओं को दी जाने वाली सभी सुविधाओं से भी अवगत कराया गया। साथ ही हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित कानून से संबंधित पुस्तकें भी वितरित की गई। नवनियुक्त जजों ने बाल भवन में रह रही बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर जिला बाल कल्याण समिति (ज्यूडिशियल विंग) की चेयरमैन आशा आहूजा, समिति की सदस्य वीना कौशिक, कोमल खन्ना, अंजू बाला, परिविक्षा अधिकारी सुषमा ढाका, अधिवक्ता राजबीर कश्यप, संदीप कुमार व पीएलवी साहिल मौजूद रहे।