एमडीयू में सिविल डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

एमडीयू में सिविल डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के एनएसएस सेल द्वारा स्वयंसेवकों को सुरक्षा, सतर्कता एवं राष्ट्र सेवा से जुड़ी आवश्यक जानकारी और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से सिविल डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि, गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ. जितेन्द्र सिंह सिक्का ने कहा कि समाज के प्रत्येक नागरिक को वर्दीधारी बलों के प्रति सम्मान और आभार का भाव रखना चाहिए, चाहे वे सीमा पर तैनात हमारे वीर सैनिक हों अथवा समाज की सेवा में समर्पित होम गार्ड व सिविल डिफेंस के कर्मठ सदस्य। जब हम अपने घरों में निश्चित रहते हैं, तो ये टीमें हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही होती हैं।

एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. सविता राठी ने स्वागत संबोधन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भारत-पाक संबंधों में व्याप्त तनाव के चलते देश के नागरिकों का सजग, सतर्क एवं प्रशिक्षित होना अति आवश्यक है। सिविल डिफेंस टीम ने बिजेन्द्र राठी के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया। स्वयंसेवकों को विभिन्न बचाव तकनीकों जैसे फॉरवर्ड ड्रैग मेथड, फायरमैन लिफ्ट, पिगी बैक कैरी (पीठ पर लादकर), दो हाथों की कुर्सीनुमा विधि, तदर्थ स्ट्रेचर निर्माण, सिर-पैर उठाने की विधि का प्रदर्शन एवं अभ्यास करवाया गया।