स्कूली विद्यार्थियों को सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण दिया

स्कूली विद्यार्थियों को सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण दिया

रोहतक, गिरीश सैनी। सिविल डिफेंस की ओर से वीरवार को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। कम्पनी कमाण्डर संदीप कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में आपदा प्रबंधन को लेकर जागरूकता फैलाना है।

प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक उपचार, आपातकालीन बचाव के तरीके, हवाई हमले, ब्लैक आउट, सायरन आदि के बारे में बताया गया। इस दौरान प्लाटून कमांडर नवीन व टीम और स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।