शहर के टीटी खिलाड़ियों ने मनाया वार्षिक टेबल टेनिस उत्सव

शहर के टीटी खिलाड़ियों ने मनाया वार्षिक टेबल टेनिस उत्सव

रोहतक, गिरीश सैनी। वेटरन टेबल टेनिस खिलाड़ी राज शर्मा एवं उमा शर्मा द्वारा टेबल टेनिस उत्सव मनाया गया, जिसमें शहर के खिलाड़ियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सुहाना सैनी ने शिरकत की। कार्यक्रम में पुराने टेबल टेनिस खिलाड़ियों को याद किया किया गया और टीटी टेबल के आकार का केक काटा गया। इस दौरान अजय बंसल, राजेंदर बंसल, डॉ डी.के. पुरी, डॉ. करण पुनिया, करण राज शर्मा, शेखर राज शर्मा, जिनेन्द्र जैन, विकास सैनी, भावना सैनी, पीयूष गक्खर, नेहा, गणेश आहूजा, राजू रंजन, लव कुमार, अतुल मेहता, प्रीतपाल व नितिन अत्री सहित अन्य मौजूद रहे।