समाधान शिविर में नगराधीश ने सुनी नागरिकों की शिकायतें, दिए निपटारे बारे निर्देश
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार समाधान शिविर में नगराधीश अंकित कुमार ने डीएमसी जितेंद्र सिंह के साथ नागरिकों की शिकायतें सुनी। उन्होंने शिकायतों की सुनवाई करने के दौरान मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अधिकारी समाधान शिविरों में प्राप्त हो रही हर शिकायत का यथाशीघ्र उचित निपटारा करें। सरकार द्वारा इन शिविरों में शिकायतों के निपटारे की वर्चुअली निगरानी की जा रही है तथा प्रत्येक शुक्रवार को शिकायतों के निपटारे की समीक्षा भी की जाती है। उन्होंने समाधान शिविरों के निपटारे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित शिकायतों का तुरंत उचित निपटारा करवाएं।
शिविर में जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेश भारद्वाज, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी, उप जिला शिक्षा अधिकारी राजबाला, जिला सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Girish Saini 

