नगराधीश ने समाधान शिविर में सुनी नागरिकों की शिकायतें; शीघ्र निपटारे के दिए निर्देश

नगराधीश ने समाधान शिविर में सुनी नागरिकों की शिकायतें; शीघ्र निपटारे के दिए निर्देश

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार समाधान शिविर में नगराधीश अंकित कुमार, आरटीए सचिव वीरेंद्र ढुल तथा डीडीपीओ राजपाल चहल ने नागरिकों की शिकायतें सुनीं तथा मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।

इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे इन शिकायतों के समाधान की मौके पर प्रक्रिया शुरू करें तथा यथाशीघ्र शिकायतों का उचित निपटारा सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय व मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा इन समाधान शिविरों में शिकायतों के निपटारे की वर्चुअली की निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन के अलावा हरियाणा समाधान प्रकोष्ठ द्वारा हर शुक्रवार को शिकायतों के निपटारे की वर्चुअली समीक्षा भी की जाती है। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।