हर प्रकार के नशे से दूर रहें नागरिकः सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान
स्टेट ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर का निरीक्षण किया।
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रोहतक की सचिव एवं सीजेएम डॉ तरन्नुम खान ने स्टेट ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर का औचक निरीक्षण किया और सेंटर में उपचाराधीन मरीजों का हाल-चाल पूछा व उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि नशा धीरे-धीरे समाज को खोखला करता जा रहा है। इसलिए खासकर युवा वर्ग को नशे से कोसों दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे की लत से जीवन बर्बाद हो जाता है, इसलिए हर प्रकार के नशे से दूर रहे। सीजेएम ने कहा कि नशे से दूर रहकर हम अपने जीवन में बुलंदियों को छू सकते है। युवा जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने एक सभ्य व सुसंस्कृत समाज के निर्माण के लिए समाज को नशा मुक्त करने का आह्वान किया।
Girish Saini 


