नागरिक हर प्रकार के नशे से रहे दूरः सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान
24 अप्रैल को इस्माइला में मेगा सर्विस कैंप का आयोजन।
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने स्थानीय पीजीआईएमएस स्थित राज्य नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस केंद्र में उपचार ले रहे मरीजों से मुलाकात की तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस केंद्र में उपचाराधीन मरीजों को नशे की लत छोडऩे के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि हर प्रकार के नशे से दूर रहें क्योंकि नशे की लत से जीवन बर्बाद हो जाता है।
सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 24 अप्रैल 2025 को जिला के इस्माइला गांव स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सुबह 9 बजे मेगा सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आसपास के सभी ग्रामवासी अपनी लंबित समस्याओं जैसे प्रॉपर्टी टैक्स, परिवार पहचान पत्र, पानी बिल, बिजली बिल, आधार कार्ड में सुधारीकरण आदि का मौके पर निपटारा करवा सकते है। इसी प्रकार प्राधिकरण द्वारा आगामी 10 मई 2025 को स्थानीय न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नागरिक लंबित मुकदमों को रखवा कर शीघ्र निपटारा करवा सकते है। राष्ट्रीय लोक अदालत में चालान भी निपटवाए जा सकते है।
Girish Saini 


