जागरूक रह कर साइबर ठगी से बचें नागरिकः एसपी

साइबर अपराध व रैंसमवेयर हमले से बचने के लिए पुलिस की एडवाइजरी।

जागरूक रह कर साइबर ठगी से बचें नागरिकः एसपी

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने नागरिकों का आह्वान किया है कि वे साइबर अपराध के प्रति जागरूक रहकर साइबर ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं।
एसपी ने साइबर ठगी से जुड़े रैंसमवेयर के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि रैंसमवेयर एक प्रकार का हानिकारक सॉफ्टवेयर है, जिसे चलाने पर कंप्यूटर या डिवाइस की कार्यशैली बाधित हो जाती है। उसके बाद स्क्रीन पर एक मैसेज प्रकट होता है, जिसके माध्यम से संबंधित कंप्यूटर या डिवाइस की कार्यशैली को फिर से शुरू करने के लिए पैसों का भुगतान करने के लिए कहा जाता है। इसे एक प्रकार की ऑनलाइन फिरौती भी कह सकते हैं। रैंसमवेयर मुख्यतः फिशिंग ईमेल या अनजाने में किसी इन्फेक्टेड वेबसाइट का इस्तेमाल करने से फैलता है।
इससे बचने के लिए सुझाव देते हुए एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने कहा कि किसी भी अज्ञात स्रोत से प्राप्त ईमेल जिसमें संदिग्ध फाइल या लिंक हो उसे न खोलें। अपने कंप्यूटर में हमेशा एंटीवायरस को अपडेट रखें एवं सुनिश्चित करें कि विंडोज फायरवॉल चालू हो और उसे ठीक से कॉन्फ़िगर किया गया हो। अपने अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों का नियमित अंतराल पर किसी अन्य स्थान पर बैकअप बनाएं। अपने ईमेल अकाउंट में उचित स्पैम फिल्टर को सक्रिय रखें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रकार का साइबर अपराध होने अथवा किसी ऑनलाइन ठगी का शिकार होने पर बिना किसी देरी के जल्द से जल्द इसकी शिकायत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930, नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल व नजदीकी पुलिस थाना/चौकी, साइबर थाना रोहतक में दे। साथ ही, 1930 पर तुरंत प्रभाव से शिकायत देकर ट्रांजेक्शन को फ्रीज करवाए और वित्तीय हानि से बचे।