एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नागरिक लगाएं ज्यादा से ज्यादा पेड़ः सुमन बाला

अर्पण व श्रवण संस्था और कामकाजी महिला आवास परिसर में किया पौधारोपण।

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नागरिक लगाएं ज्यादा से ज्यादा पेड़ः सुमन बाला

रोहतक, गिरीश सैनी। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस समिति एवं अस्पताल कल्याण समिति द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया। अभियान का शुभारंभ स्थानीय कामकाजी महिला आवास एवं अर्पण व श्रवण संस्था परिसर से उपायुक्त की धर्मपत्नी एवं अस्पताल कल्याण समिति की अध्यक्षा सुमन बाला ने पौधा लगाकर किया।

सुमन बाला ने आह्वान किया कि नागरिक एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस समिति द्वारा संचालित सभी सेंटरों में पौधारोपण किया जाएगा। इसके साथ ही रेडक्रॉस समिति के आजीवन सदस्यों, हॉस्पिटल वेलफेयर सेक्शन के आजीवन सदस्यों और गांवों में रेडक्रॉस द्वारा बनाए गए सदस्यों के माध्यम से भी पौधारोपण किया जाएगा।  

रेडक्रॉस समिति के वॉलिंटियर्स, अध्यापकों व विद्यार्थियों ने सुमन बाला का स्वागत किया। इस दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर, प्रोजेक्ट मैनेजर टीआई प्रीति, तान्या, मीना, सुमन मदान आदि मौजूद रहे।