नागरिक मॉक ड्रिल से न हो भयभीतः अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार

मीडिया अपुष्ट सूचना को किसी प्लेटफार्म पर न चलाएं।

नागरिक मॉक ड्रिल से न हो भयभीतः अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल केवल नागरिक सुरक्षा की तैयारियों को जांचने के लिए है। नागरिक इससे भयभीत न हो बल्कि इसका हिस्सा बनकर सफल बनाए। मीडियाकर्मी किसी प्लेटफार्म पर सूचना प्रसारित करने से पूर्व संबंधित अथॉरिटी से पुष्टि अवश्य करें। नागरिक किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

एडीसी नरेंद्र कुमार ने ऑपरेशन अभ्यास के बारे में मीडिया कर्मियों से संवाद करते हुए कहा कि गत 50 वर्ष के दौरान ऐसी मॉकड्रिल नहीं की गई है। राष्ट्रीय स्तर पर नागरिक सुरक्षा की तैयारियों के लिए आज सायं 4 से 8 बजे तक दो हिस्सों में मॉक ड्रिल की जाएगी। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया है कि वे ऐसी किसी भी मॉक ड्रिल से भयभीत न हो। नागरिक सुरक्षा की तैयारियों के लिए ऐसी मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। मॉक ड्रिल के तहत सायरन बजने के बाद गतिविधियां शुरू होगी। लंबा व निरंतर सायरन बजने का मतलब अलर्ट रहना है तथा रह-रह कर धीमी आवाज में सायरन बजना सामान्य हालात का द्योतक है। आधिकारिक अपडेट के लिए आकाशवाणी व दूरदर्शन के संपर्क में रहें।

 

बॉक्स-

मॉकड्रिल अर्थात अभ्यास शुरू होने से पहले अपना फोन और पावर बैंक चार्ज कर लें। बुनियादी सामान/आपातकालीन सप्लाई तैयार रखें। साथ ही, बैटरी/सौर ऊर्जा से चलने वाली फ्लैश लाइट/टॉर्च, रेडियो, ग्लो स्टिक्स भी साथ रखें। एक वैध पहचान पत्र साथ रखें और एक पारिवारिक आपातकालीन किट तैयार रखें, जिसमें पानी, सूखा भोजन और बुनियादी दवाइयां हों। आश्रय के रूप में एक सुरक्षित आंतरिक कमरे या तहखाने की पहचान करें। फैमिली ड्रिल्स का अभ्यास करें, लाइट बंद करें, 1-2 मिनट के भीतर सुरक्षित क्षेत्र में इकट्ठे हों।

 

पुलिस के लिए, अग्निशामक के लिए व एम्बुलेंस के लिए 112 पर कॉल करें। शाम 7:30 से 8:30 बजे तक लिफ्ट का उपयोग न करें। लिफ्ट को निष्क्रिय कर दें ताकि ब्लैकआउट के दौरान कोई असुविधा न हो। बुजुर्गों/बच्चों को पहले से सूचित/तैयार करें। हवाई हमले के सायरन या घोषणाएं सुनकर घबराएं नहीं। यह केवल एक अभ्यास है।

 

ब्लैकआउट के दौरान घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। अगर आप गाड़ी चला रहे हैं, तो अपनी गाड़ी को किनारे पर पार्क करें और लाइट बंद कर दें। जहां हैं वहीं रहें और इधर-उधर न घूमें। अलर्ट के दौरान सभी इनडोर और आउटडोर लाइट बंद कर दें, जिसमें इन्वर्टर या वैकल्पिक बिजली आपूर्ति को डिस्कनेक्ट करना शामिल है। ब्लैकआउट की घोषणा होने/सायरन चालू होने पर गैस/इलेक्ट्रिक उपकरण बंद कर दें। खिड़कियों के पास फोन या एलईडी डिवाइस का इस्तेमाल करने से बचें। मोटे पर्दे का इस्तेमाल करें या खिड़कियों को कार्डबोर्ड/पैनल से ढकें। व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर असत्यापित/ अपुष्ट जानकारी न फैलाएँ।

 

ड्रिल के बाद जब तक अन्यथा निर्देश न दिया जाए, सामान्य गतिविधि फिर से शुरू करें। अपने स्थानीय आरडब्ल्यूए या प्रशासन के साथ अपनी प्रतिक्रिया साझा करें। अपने आस-पास के बच्चों या बुजुर्गों से बात करें व उन्हें आश्वस्त करें कि यह सिर्फ नागरिक सुरक्षा तैयारी के लिए था।