समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई, शीघ्र निपटारे के निर्देश

समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई, शीघ्र निपटारे के निर्देश

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई की गई तथा मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के निपटारे बारे दिशा-निर्देश दिए गये।


स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में उपमंडलाधीश आशीष कुमार, आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, नगराधीश अंकित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक गुलाब सिंह, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल ने नागरिकों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिये।

 

उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने कहा कि अधिकारी सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए नागरिकों की शिकायतों का उचित निपटारा करें। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र निपटारा करने के उद्देश्य से हर सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय एवं उप मंडल मुख्यालयों पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इस दौरान संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।


सांपला में एसडीएम उत्सव आनंद की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर में तीन शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें निपटारे के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंप दिया गया। महम में एसडीएम विपिन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर में पांच शिकायतें प्राप्त हुई। एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन शिकायतों का शीघ्र उचित निपटारा करवाये।