समाधान शिविर में हुई नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई

समाधान शिविर में हुई नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार समाधान शिविर में डीडीपीओ राजपाल चहल ने नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। जिला प्रशासन द्वारा सरकार की हिदायतों के अनुसार हर सप्ताह के सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक स्थानीय लघु सचिवालय एवं उपमंडल मुख्यालयों पर समाधान शिविर आयोजित करके नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई की जा रही है।

इन शिविरों में एक छत के नीचे सभी विभागों से संबंधित शिकायतों का तुरंत निपटारा करने के प्रयास किये जाते है। सरकार द्वारा नियमित रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों में शिकायतों के निपटारे की निगरानी की जा रही है तथा हर शुक्रवार को हरियाणा समाधान प्रकोष्ठ द्वारा वर्चुअली शिकायतों के निपटारे की समीक्षा की जाती है। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।