हर्षोल्लास से मनाया क्रिसमस का पर्व

ड्राइंग कंपटीशन में यशदीप प्रथम, याशिका द्वितीय।

हर्षोल्लास से मनाया क्रिसमस का पर्व

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय ऑल सेंट्स चर्च में यीशु मसीह के जन्मदिन पर क्रिसमस का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पादरी इंचार्ज एरिक डेनियल के सानिध्य में नगरवासियों ने मोमबत्ती जलाकर यीशु मसीह से सुख, शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

बतौर मुख्य अतिथि, समाजसेवी राजेश जैन ने यीशू मसीह के सामने मोमबत्ती जलाकर विश्व कल्याण की प्रार्थना की। उन्होंने चर्च परिसर में आयोजित मेले का अवलोकन भी किया। इस मेले में शहरवासियों ने झूलों व खाने पीने के स्टालों का लुत्फ उठाया।

मुख्य अतिथि राजेश जैन ने बाल उत्सव कार्यक्रम व 21 दिसंबर को चर्च में आयोजित इंटर स्कूल ड्राइंग कंपटीशन के विजेताओं को सम्मानित किया। इस कंपटीशन में ग्रुप 1 में पीनल, यश व आन्या, ग्रुप 2 में सात्विक, अश्विन व हार्दिक, ग्रुप 3 में सान्वी, रियांश व महक तथा ग्रुप 4 में चितलिन कौर, अर्शिया व परिधि क्रमशः प्रथम, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। वहीं ग्रुप 5 में यशदीप प्रथम व याशिका दूसरे तथा ग्रुप 6 में आदित्य प्रथम व हिमांशी दूसरे स्थान पर रहे। इस दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस दौरान सुशील मसीह, सुनीता मसीह, प्रेम मसीह, नितिन मसीह, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल सहित अन्य मौजूद रहे।