क्रिसमस केक कंपटीशन 24 को
रोहतक, गिरीश सैनी। क्रिसमस के उपलक्ष्य में दिल्ली रोड स्थित बीपी जैन स्किल डेवेलपमेंट सेंटर में आगामी 24 दिसंबर, मंगलवार को क्रिसमस केक कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा। सेंटर इंचार्ज आयुषी जैन ने बताया कि यह कंपीटिशन दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
इस कंपटीशन में प्रतिभागी ड्राई केक, फ्रूट केक, टी टाइम केक, नट्स केक सहित विभिन्न प्रकार के केक बना कर अपनी पाक कला प्रदर्शित करेंगे। आयुषी जैन ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी पंजीकरण के लिए सेंटर में संपर्क कर सकते हैं।
Girish Saini 

