बाल दिवस प्रतियोगिताएं 17 अक्तूबर तक जारी रहेंगी

बाल दिवस प्रतियोगिताएं 17 अक्तूबर तक जारी रहेंगी

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में स्थानीय जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा उपायुक्त सचिन गुप्ता के मार्गदर्शन में बाल दिवस प्रतियोगिताएं 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जो स्थानीय बाल भवन में 17 अक्टूबर तक जारी रहेंगी।

इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। इनके अंतर्गत नृत्य, गायन, क्ले मॉडलिंग, क्विज, लेखन, भाषण, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित अनेक सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सृजनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत्त खुंडिया ने बताया कि जिला के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन तीन चरणों जिला, मंडल व राज्य स्तर पर किया जाएगा। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी आगे मंडल स्तर और तत्पश्चात राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।