बाल दिवस प्रतियोगिताः रंगोली में अंजलि, फन गेम में स्नेहा रहे अव्वल

बाल दिवस प्रतियोगिताः रंगोली में अंजलि, फन गेम में स्नेहा रहे अव्वल

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा आयोजित बाल दिवस प्रतियोगिता के तहत वीरवार को तृतीय समूह कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों के बीच समूह गान, समूह नृत्य, नृत्य, गायन, क्विज प्रतियोगिता, फन गेम्स, पोस्टर मेकिंग, डिक्लेमेशन, स्केचिंग ऑन द स्पॉट, थाली/ कलश डेकोरेशन व रंगोली आदि प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।


जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत खुंडिया व नोडल अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि एकल गान में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल की कीर्ति, ग्रुप सॉन्ग में एमडीएन पब्लिक स्कूल, पोस्टर मेकिंग में गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी रोड के बिन्कु, स्केचिंग ऑन द स्पॉट में पठानिया पब्लिक स्कूल की अनन्या, सोलो क्लासिकल में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल, ग्रुप डांस में पठानिया पब्लिक स्कूल, डिक्लेमेशन में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल की अनुष्का, क्विज में आरपीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, थाली डेकोरेशन में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल की प्रियांशी, रंगोली में गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी रोड की अंजलि, फन गेम में नेहरू मॉडल स्कूल की स्नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।