बाल देखरेख संस्थाओं में रह रहे बच्चे रूचि लेकर करें पढ़ाईः उपायुक्त अजय कुमार

बाल देखरेख संस्थाओं में रह रहे बच्चे रूचि लेकर करें पढ़ाईः उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निरीक्षण कमेटी ने जिला में कार्यरत बाल देखरेख संस्थाओं का दौरा कर संस्थाओं में रह रहे बच्चों से बातचीत की तथा इन संस्थानों द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।

उपायुक्त अजय कुमार ने इन संस्थाओं में रह रहे बच्चों को रुचि पूर्वक शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। टीम द्वारा जन सेवा संस्थान, जगन्नाथ आश्रम का भी दौरा किया गया। उपायुक्त ने इस संस्था में रह रहे दिव्यांग बच्चों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा उनकी सभी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। इन संस्थाओं में माता-पिता द्वारा लावारिस छोड़े गए बच्चे अथवा निराश्रित/ बेसहारा बच्चे रहते है। ऐसे बच्चों को किशोर न्याय अधिनियम के तहत बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार रखा जाता है। उन्होंने इन संस्थाओं के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अंजली श्रोत्रीय, उप सिविल सर्जन डॉ. केएल मलिक, सुभाष गुप्ता, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष आशा आहूजा, संरक्षण अधिकारी मोनी व पूनम, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के पूर्व सचिव आर पी सैनी के अलावा संस्थाओं के संचालक मौजूद रहे।