मुख्य सचिव विवेक जोशी ने उपायुक्तों के साथ फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर की चर्चा
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने पराली जलाने की घटनाओं की जांच के लिए फ्लाइंग स्कवॉड गठित की।
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों से विस्तृत चर्चा की। इस बैठक में सी.ए.क्यू.एम. की चेयरमैन द्वारा बैठक की अध्यक्षता की गई।
मुख्य सचिव विवेक जोशी ने बैठक में सभी उपायुक्तों को आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त दिशा निर्देश देते हुए भविष्य में हरसैक द्वारा आगजनी की घटना के अतिरिक्त पराली जलाने की घटना पाई जाए, उन सभी जगहों से संबंधित किसानों के खिलाफ तीनों कार्यवाही (चालान, एफ.आई.आर. व रेड एन्ट्री) करना सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी उपायुक्तों को सख्त निर्देश दिए कि अपनी ड्यूटी के प्रति कोताही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
बैठक में दी गई हिदायतों के मध्यनजर उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने गांव, खण्ड व जिला स्तर पर विभिन्न कमेटियां गठित करने बारे निर्देश दिए तथा आग की घटनाओं की जांच करने के लिए फ्लाईंग स्कवॉड टीमों का भी गठन किया। उन्होंने सख्त आदेश दिए हैं कि पराली जलने की घटना से संबंधित क्षेत्र के अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिए कि वे पराली जलाने की घटना मिलने पर संबंधित किसानों से सरकार द्वारा गतदिनों बढ़ाई गई जुर्माने की दर के अनुसार जुर्माना वसूलना सुनिश्चित करेंगे। सरकार द्वारा जुर्माना राशि को बढ़ाकर 2 एकड़ तक 5 हजार रुपए, 2 एकड़ से अधिक व 5 एकड़ तक 10 हजार रुपये तथा 5 एकड़ से ज्यादा के लिए 30 हजार रुपये किया गया है।
Girish Saini 

