विद्यार्थियों की क्षमता निर्माण और रोजगार पर फोकस करेगा सीसीपीसी

विद्यार्थियों की क्षमता निर्माण और रोजगार पर फोकस करेगा सीसीपीसी

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) की बैठक में कुलपति ने विद्यार्थियों की क्षमता निर्माण (कैपेसिटी बिल्डिंग) और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण को सुदृढ़ करने के साथ-साथ प्लेसमेंट गतिविधियों को और प्रभावी बनाने पर फोकस करने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए फरवरी 2026 में विवि स्तर पर एक बड़े जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सीसीपीसी आगामी सत्र में ऑनलाइन कोर्सेज के इंटीग्रेशन, फैकल्टी की अप-स्किलिंग, विद्यार्थियों की कैपेसिटी बिल्डिंग, नेटवर्किंग एवं इंडस्ट्री इंटरेक्शन, प्लेसमेंट, इंटर्नशिप तथा करियर काउंसलिंग पर केंद्रित होकर कार्य करेगा। प्रोफेशनल कोर्सेज संचालित करने वाले विभागों में रोजगारपरक कौशल को बढ़ावा देने के लिए उन्नत ऑनलाइन कोर्सेज शुरू किए जाएंगे, जिनसे यूटीडी के साथ-साथ संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को भी जोड़ा जाएगा।

सीसीपीसी की निदेशक प्रो. दिव्या मल्हान ने वर्ष भर में आयोजित विभिन्न गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया। बैठक में नैसकॉम, आईबीएम स्किल्स बिल्ड तथा महिंद्रा प्राइड के प्रतिनिधियों ने सीसीपीसी के सहयोग से विद्यार्थियों की प्लेसमेंट और काउंसलिंग के लिए किए जा रहे प्रयासों और आगामी योजनाओं की जानकारी दी।