सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण व अंत्योदय की दिशा में निरंतर कार्यरत है केंद्र व प्रदेश सरकारः सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा
प्रदेश सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर जन विश्वास-जन विकास कार्यक्रम आयोजित।
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के सहकारिता, निर्वाचन, कारागार, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण एवं अंत्योदय की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में शामिल किए गए 217 संकल्पों में एक वर्ष दौरान 46 संकल्पों को पूरा कर लिया है तथा शेष संकल्पों को पूरा करने के प्रति संकल्पबद्ध है।
डॉ. अरविंद शर्मा स्थानीय जिला विकास भवन स्थित सभागार में हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का प्रथम गौरवपूर्ण वर्ष होने के उपलक्ष में आयोजित जन विश्वास-जन विकास के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला से राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित किया, जिसे वर्चुअली जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित जन ने भी लाइव सुना। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा एक वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गई तथा एक वर्ष की उपलब्धियों की बुकलेट एवं पैंफलेट भी वितरित किए गए।
डॉ. अरविंद शर्मा ने इस दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के 9 लाभार्थियों को 100 गज के प्लॉट के अधिकार पत्र भी सौंपे। कार्यक्रम के उपरांत तीन गांवों खरैंटी, खरकड़ा छाजाण व गिरावड़ के 243 लाभार्थियों को प्लॉट के अधिकार पत्र वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संकल्प लेकर उन्हें पूर्ण करती है, जबकि विपक्षी पार्टियां केवल घोषणाएं करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गत 11 वर्षों के दौरान देश व प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया, जिसका पोर्टल पर पंजीकरण जारी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है। सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सभी जिला सरकारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में किडनी रोगियों के लिए निशुल्क डायलिसिस सेवा शुरू की है।
डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बिना पर्ची-बिना खर्ची के योग्यता के आधार पर युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने उपस्थित जन का आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाए ताकि सभी पात्र इन योजनाओं का लाभ उठा सके।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार तथा नगर निगम के आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि को पौधा व स्मृतिचिन्ह भेंट किया। इस दौरान आरटीए सचिव विरेंद्र ढुल, नगर निगम के विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक, संयुक्त आयुक्त मनजीत कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, मेयर राम अवतार वाल्मीकि, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, डीडीपीओ राजपाल चहल, डीआरओ प्रमोद चहल सहित अन्य गणमान्य जन व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Girish Saini 

