सेंटर फॉर लाइफ स्किल्स एंड सॉफ्ट स्किल्स ने शुरू किए चार नए सर्टिफिकेट कोर्स

सेंटर फॉर लाइफ स्किल्स एंड सॉफ्ट स्किल्स ने शुरू किए चार नए सर्टिफिकेट कोर्स

रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर लाइफ स्किल्स एंड सॉफ्ट स्किल्स ने चार नए सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू किए हैं।

सेंटर फॉर लाइफ स्किल्स एंड सॉफ्ट स्किल्स के निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने बताया कि वर्तमान सत्र से चार सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम - सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिकेशन स्किल्स, सर्टिफिकेट कोर्स इन प्रोफेशनल स्किल्स, सर्टिफिकेट कोर्स इन लीडरशिप एंड मैनजमेंट स्किल्स तथा सर्टिफिकेट कोर्स इन यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज शुरू किए गए हैं। प्रो. आशीष दहिया ने बताया कि विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए ये पाठ्यक्रम उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं में महत्वपूर्ण साबित होंगे। इन पाठ्यक्रमों में दाखिला जारी है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध है।