डा. भीम राव अम्बेडकर व महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती मनाई

डा. भीम राव अम्बेडकर व महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती मनाई

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अनुसूचित जाति कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडकर व महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले की जयंती मनाई गई। गुजवि के कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने डा. भीम राव अम्बेडकर पुस्तकालय के समक्ष बनी बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। 

संघ के प्रधान सुरेन्द्र पाल ने कहा कि डा. भीम राव अम्बेडकर की जयंती को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में अंबेडकर समानता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले एक भारतीय समाज सुधारक, समाज प्रबोधन, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। इन्हें महात्मा फुले एवं ज्योतिबा फुले के नाम से भी जाना जाता है। इन्होने महाराष्ट्र में सत्यशोधक समाज नामक संस्था का गठन किया। 

इस दौरान संघ के महासचिव अशोक किराड़, डीएएफएसएआई के प्रधान विकास, इंद्राज भारती, उदयभान चोपड़ा, सज्जन डोकवाल, जयपाल रंगा, विजेंद्र सभ्रवाल, पूर्व पार्षद मानसिंह चैहान, ओमप्रकाश दहिया, राजकुमार सरोहा, कंवल कुमार, नारायण सिंह, महेंद्र सिंह धानिया, विजय डाबला, जयबीर धानिया, दीपक, संजू बौद्ध, विकाश बनबोरी, अमरजीत, प्रेम सोढ़ी, किरण दहिया व माया देवी सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।