सीडीएस विद्यार्थियों ने राष्ट्र स्तरीय दीक्षांत समारोह में भाग लिया

सीडीएस विद्यार्थियों ने राष्ट्र स्तरीय दीक्षांत समारोह में भाग लिया

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज के विद्यार्थियों के दल ने शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय दीक्षांत समारोह की विजिट की।

भारतीय पुनर्वास परिषद तथा एनबीईआर द्वारा डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली के भीम ऑडिटोरियम में आयोजित इस प्रथम राष्ट्र स्तरीय दीक्षांत समारोह में आरसीआई द्वारा संचालित डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के टॉपर्स को सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय, भारत सरकार की राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक, भारतीय पुनर्वास परिषद की चेयरपर्सन डॉ. शरणजीत कौर तथा सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय के सचिव राजेश अग्रवाल ने मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए।

आरसीआई चेयरपर्सन डॉ. शरणजीत कौर ने एमडीयू के सीडीएस के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सीडीएस निदेशक प्रो. राधेश्याम, आईएसएल टीचर राम नाथ तथा इंटरप्रेटर दीपक समेत डीटीआईएसएल तथा डीआईएसएलआई पाठ्यक्रमों के 17 विद्यार्थी इस दल में शामिल रहे।