सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता संपन्न, देश-विदेश के 700 तैराकों की भागीदारी रही

चेन्नई के संजीत, बिदाराहाल्ली के जस सिंह, केंपापुरा के शरण और गुरुग्राम के अर्जुन सिंह को बेस्ट तैराक का खिताब।

सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता संपन्न, देश-विदेश के 700 तैराकों की भागीदारी रही

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में 17 से 21 सितम्बर 2025 तक आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में देश-विदेश के नौ जोन से 300 टीमों के लगभग 700 तैराकों ने हिस्सा लिया। विदेशी जोन में खाड़ी देशों की 30 टीमों के 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया। चार आयु वर्गों- अंडर-11, अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 में कुल 60 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।


समापन समारोह में एमडीयू के डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया औऱ हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और संघर्षशीलता का पाठ पढ़ाते हैं।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सुनीता सैनी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि परिसर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं की मेजबानी कर रहा है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को बड़ा मंच और प्रेरणा प्रदान करते हैं।


इस दौरान सीबीएसई ऑब्जर्वर जगदीप सिंह आहलूवालिया, टेक्निकल डेलीगेट सुरेश देसवाल, खेल निदेशक प्रो. शंकुतला बेनीवाल, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. भगत सिंह राठी, कैंपस स्कूल इंचार्ज विवेक कौशल सहित आयोजन व संचालन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

 

बॉक्स-

इस प्रतियोगिता के टॉप इंस्टीट्यूट में जैन हेरिटेज स्कूल केंपापुरा प्रथम तथा मॉडर्न स्कूल बाराखंबा रोड तथा डीपीएस नार्थ बैंगलोर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे।


अंडर-11 में सनशाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चेन्नई के संजीत एस, अंडर-14 में लैंडमार्क स्कूल बिदाराहाल्ली के जस सिंह, अंडर-17 में जैन हेरिटेज स्कूल केंपापुरा के शरण एस तथा अंडर-19 में सत्य स्कूल साउथ सिटी गुरुग्राम के अर्जुन सिंह को बेस्ट तैराक का खिताब मिला।