गत्ते व प्रिंटिंग इंडस्ट्री को पुरानी जीएसटी दर में रखा जाए: संजीव धीमान 

गत्ते व प्रिंटिंग इंडस्ट्री को पुरानी जीएसटी दर में रखा जाए: संजीव धीमान 
शिमलापुरी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान संजीव धीमान।

लुधियाना, 27 सितम्बर, 2021: कोरोना महामारी की मार झेलते हुए इंडस्ट्री की जो हालात आज हो गई है वह किसी से छुपी नही है। ऊपर से आये दिन सरकार के नए नए फरमान जिन्होंने इंडस्ट्री में हाहाकार मचा दी है। 
शिमलापुरी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान संजीव धीमान ने अपनी बात कहते हुए आगे बताया कि वे खुद गत्ते व प्रिंटिंग लाइन से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी कौंसिल द्वारा 1 अक्टूबर से गत्ते के कार्टन,गत्ता, प्रिंटिंग मेटीरियल व अन्य पैकिंग मैटीरियल आदि को 12% जीएसटी बढ़ा कर 18℅ करने जा रही है। इससे हर छोटी से छोटी चीज की पैकिंग लागत बढ़ जाएगी। दूसरी ओर इंडस्ट्री जहां पहले से आर्थिक परेशानियों से जूझ रही है वहीं ओर ज्यादा बोझ बढ़ेगा। 
उन्होंने कहा कि वो केंद्र सरकार को भी पत्र लिख रहे है ताकि इस समस्या से अवगत करवाया जा सके। 
उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि इस मुश्किल को हल किया जाए और पहले वाली 12% की श्रेणी में ही रखा जाए ।।