एमडीयू की कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में इमसॉर में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में इमसॉर में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने बताया कि सोलर एनर्जी कंपनी सोलर-एक्स एनर्जी ने इस प्लेसमेंट कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने बताया कि इस प्लेसमेंट कार्यक्रम में 36 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 12 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न पदों पर हुआ है। सोलर-एक्स एनर्जी के सीईओ तरूण, हेड आपरेशन्स विशाल व एचआर मैनेजर दीक्षा ने विद्यार्थियों की समूह चर्चा व साक्षात्कार का संचालन किया।
प्रो. दिव्या मल्हान ने बताया कि छात्रा मोनिका का चयन एचआर, प्राची व ममता का टेली कालिंग एंड सेल्स, दीक्षांत, हर्ष, अनुज, सोनू व अमित का सेल्स एग्जीक्यूटिव, आकाश व नैन का कर्मिशियल सेल्स, अनुराग व आदित्य का ऑपरेशन्स में हुआ है। इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस आयोजन में सीसीपीसी उप निदेशक डा. सौरभकांत व डा. अमन वशिष्ठ ने समन्वयन व संचालन सहयोग दिया। स्टूडेंट कोआर्डिनेटर साक्षी, अदिति, सोनिया, गगन, साजन व ईशा ने आयोजन सहयोग दिया।
Girish Saini 

